दरवाजे पर छिंटाकशी करने की शिकायत औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी के पुत्र शशि कुमार ने राजद नेता शंकर यादवेंदू के विरुद्ध लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. शशि कुमार ने एसपी से की शिकायत में उल्लेख है कि मेरे पिता प्रमोद कुमार सिंह रफीगंज से चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार हुई थी. हार के गम में अपने गांव कमात में पूरा परिवार दरवाजे पर बैठे थे. नौ नवंबर की रात साढ़े नौ बजे के करीब राजद नेता शंकर यादवेंदू जुलूस के साथ डीजे बजाते हुए हमारे दरवाजे पर पहुंचे और छिंटाकशी करते हुए एनडीए नेता प्रमोद सिंह होश में आओ, यह तो अभी झांकी है पूरा खेल बाकी है. इस तरह के कई आपत्तिजनक नारे लगाये. जब उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने कहा कि कितने दिनों बाद सत्ता हाथ लगी है. जुलूस में नारे लगेंगे और इसे बरदाश्त तो करना ही होगा. जानकारी पाकर मदनपुर पुलिस आरके सिंह के नेतृत्व में हमारे गांव पहुंची और पूरी स्थिति से अवगत हुई है. मेरे पिता प्रमोद सिंह ने मदनपुर थानाध्यक्ष को भी इसकी जानकारी दी है. शंकर यादवेंदू को भी फोन कर मेरे पिता ने कहा कि हम हार के गम में हैं और आप मेरे दरवाजे पर डीजे बजा रहे हैं. इन्हीं बातों को लेकर मेरे विरुद्ध शंकर यादवेंदू ने आपसे शिकायत की है. मेरा कहना है कि क्या फोन पर यह कहना धमकी है. मेरा आग्रह है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राजद नेता ने पुलिस में शिकायत की थी कि लोजपा प्रत्याशी द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दी गयी है.
Advertisement
दरवाजे पर छिंटाकशी करने की शिकायत
दरवाजे पर छिंटाकशी करने की शिकायत औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र के लोजपा प्रत्याशी के पुत्र शशि कुमार ने राजद नेता शंकर यादवेंदू के विरुद्ध लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. शशि कुमार ने एसपी से की शिकायत में उल्लेख है कि मेरे पिता प्रमोद कुमार सिंह रफीगंज से चुनाव लड़े थे, जिसमें उनकी हार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement