जनता ने जिताया, गंठबंधन के लोगों ने हराया : प्रमोद (फोटो नंबर-2) परिचय-प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे जीतना मत दिया है वह हमें चुनाव जीतने के लिए काफी था. जनता की वोट से हम चुनाव जीत गये थे. लेकिन हमें तो गंठबंधन के लोगों ने हराया है. यह कहना है लोजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंह का. चुनाव परिणाम आने के बाद श्री सिंह ने कहा कि हमने मतगणना में मिले मतों की बारीकी से अध्ययन किया है. इसमें हमने देखा है कि जहां-जहां हमें गंठबंधन का मत मिलना चाहिए था, वहां नहीं मिला. हमारे प्रतिद्वंद्वी को मिला. हमारे गंठबंधन के प्रमुख दल के लोगों ने मेरे साथ छल किया है, विश्वासघात किया है. मुझे चुनाव हराने का प्रयास किया है. हम तो चुनाव हार गये, लेकिन इससे मेरी राजनीतिक जीवन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि हम एक सेवक हैं. जनता की सेवा करना मेरे जीवन का उद्देश्य है. चुनाव जीते या हारे रफीगंज की जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे. हमने जो विकास की लकीर खिंची है उस लकीर पर मेरा विकास की गाड़ी चलने के बजाय दौड़ेगी.
Advertisement
जनता ने जिताया, गंठबंधन के लोगों ने हराया : प्रमोद
जनता ने जिताया, गंठबंधन के लोगों ने हराया : प्रमोद (फोटो नंबर-2) परिचय-प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद कार्यालयरफीगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे जीतना मत दिया है वह हमें चुनाव जीतने के लिए काफी था. जनता की वोट से हम चुनाव जीत गये थे. लेकिन हमें तो गंठबंधन के लोगों ने हराया है. यह कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement