23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एै हो लगहइ की सबे धोखा दे देलथीन (झलकिया)

एै हो लगहइ की सबे धोखा दे देलथीन (झलकिया) औरंगाबाद (ग्रामीण) मतगणना के पहले ही मतगणना स्थल के समीप हजारों की भीड़ जमा हो गयी. सभी प्रारंभिक चक्रों के चुनाव परिणाम को लेकर डेरा जमाये बैठे थे. प्रत्याशियों के समर्थक भी भारी संख्या में थे. कई समर्थक ग्रुप बना कर जीत-हार का गणित बैठा रहे […]

एै हो लगहइ की सबे धोखा दे देलथीन (झलकिया) औरंगाबाद (ग्रामीण) मतगणना के पहले ही मतगणना स्थल के समीप हजारों की भीड़ जमा हो गयी. सभी प्रारंभिक चक्रों के चुनाव परिणाम को लेकर डेरा जमाये बैठे थे. प्रत्याशियों के समर्थक भी भारी संख्या में थे. कई समर्थक ग्रुप बना कर जीत-हार का गणित बैठा रहे थे. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे कुछ लोग आपस में बैठ कर चर्चा कर रहे थे. पता चला कि ये महागंबंधन के समर्थक थे. लगभग 10 व्यक्ति एक साथ एक जगह पर बैठे थे. इनमें एक व्यक्ति ने कहा कि शुरू ए से हम प्रत्याशी आगे हई एै हो लगहइ की सब धोखा दे देलथीन,हमनी जीत के दावा हली करइत. का जने कईसे का हो गलइ.फूल माला मांगा कर रखिये..मतगणना स्थल के समीप औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर के समर्थकों की हुजूम उमड़ी थी. प्रत्याशी के गांव रायपुरा से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. एनएसयूआइ के छात्र नेता भी हिसाब-किताब बैठाने में लगे थे. समर्थकों का कहना था कि किसी भी हाल में हमलोग चुनाव जीतेंगे. फूल माला मंगा कर रखिये,भव्य जुलूस निकलेगा. इसी बीच एक व्यक्ति ने कहा कि चुनाव के पहले से ही कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हवा बह रही थी. बीच में हवा खराब थोड़े ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें