वार्ड-आठ के लोग गंदगी से परेशान पूरे शहर की नालियों का गंदा पानी गिराया जाता है मुहल्ले डीएम से लेकर कई मंत्रियों से समस्या के समाधान की कर चुके हैं मांगप्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर-आठ में हमेशा कूड़े का अंबार लगा रहता है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जैन धर्मशाला के पीछे, मध्य विद्यालय के पास व कन्या उच्च विद्यालय के पास बनी रहती है. मुहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर वार्ड में साफ-सफाई कराने की मांग की. साथ ही, डीएम के जनता दरबार से लेकर कई मंत्रियों को भी आवेदन देकर वार्ड की समस्याओं से रूबरू कराया गया. सुनील कुमार, शिवपूजन सिंह व पप्पू कुमार आदि लोगों ने बताया कि शहर के नालियों का पानी इस मुहल्ले में लाकर छोड़ दिया गया है. इससे आगे पानी निकासी की व्यवस्था नगर पंचायत द्वारा नहीं करायी गयी है. गंदगी के कारण नाली से हमेशा दुर्गंध आती रहती है और मुहल्ले के लोग कई बीमारियों की चपेट में आते रहते हैं. मध्य विद्यालय व शहर के एकमात्र कन्या उच्च विद्यालय में हजारों की संख्या में छात्राएं पढ़ने आती है, गंदगी के कारण छात्र-छात्राएं ज्ञान से ज्यादा बीमारी लेकर जाते हैं. प्रधानाध्यापक शंभु ठाकुर ने बताया कि नाली के पानी की निकासी जब तक नहीं की जायेगी, यह समस्या हमेशा बरकरार रहेगी. इस संंबंध में कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद सहाब अहिया ने बताया कि नाली की निकास के लिए योजना बनायी जा रही है. जल्द ही इस पर काम शुरू किया जायेगा.
Advertisement
वार्ड-आठ के लोग गंदगी से परेशान
वार्ड-आठ के लोग गंदगी से परेशान पूरे शहर की नालियों का गंदा पानी गिराया जाता है मुहल्ले डीएम से लेकर कई मंत्रियों से समस्या के समाधान की कर चुके हैं मांगप्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर-आठ में हमेशा कूड़े का अंबार लगा रहता है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति जैन धर्मशाला के पीछे, मध्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement