सूखे पड़े जलाशय, छठ व्रती कैसे देंगे अर्घ (फोटो नंबर-2,3) परिचय- काली घाट में टैंक से बह रहा पानी,सूखा पड़ा जलाशय प्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)वर्षा के अभाव के कारण रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के नदी, तालाब व नहरों सहित अन्य जलाशय सूख गये हैं, जिससे छठ पर व्रतियों को काफी परेशानी होगी. शहर के कालीघाट, सत्यहरिश्चंद्र घाट व धावा नदी घाट पर रफीगंज शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी छठ पूजा पर अर्घ देने जुटते हैं. लेकिन, इस वर्ष बारिश कम होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के नदी व तालाब सूख जाते हैं. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके के लोग छठ पर्व को लेकर अपने-अपने गांवों के समीप घाटों की सफाई में जुट जाते हैं, लेकिन किसी भी जलाशय में पानी नहीं दिखायी दे रहा है. प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा के तहत बनाये गये पोखरा व तालाब भी सूख चुके हैं. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी एवं छठ पूजा समितियों की तरफ से घाटों की सफाई शुरू हो गयी है़ गंदा पड़ा है रफीगंज काली घाटरफीगंज शहर का कालीघाट पर हर वर्ष सैकड़ों छठ व्रती जुटते हैं , लेकिन रख-रखाव के अभाव में पानी से बदबू आ रही है. स्थानीय लोगों ने कालीघाट का अतिक्रमण कर शौचालय का टैंक भी बना दिया गया हैए जिससे गंदा पानी बराबर कालीघाट पर गिरता रहता है. साथ ही, मुहल्ले की नालियों का पानी इसी घाट की सीढ़ियों से होते हुए नदी में गिराया जाता है. कालीघाट का निरीक्षण कर कार्यपालक पदाधिकारी मो. सहाब अहिया ने साफ-सफाई करने व अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.छठ को लेकर बन रहा पंडाल(फोटो नंबर-1) – पंडाल का निर्माण करते कारीगर. रफीगंज(औरंगाबाद). रफीगंज प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न समितियों ने छठ पर्व की तैयारी करनी शुरू कर दी है. छठ को लेकर आजाद वीर संघ डाकबंगला के पास एक बैठक हुई. इस दौरान सुरेश प्रजापत ने कहा कि छठ को लेकर डाकबंगला मैदान में बंगाल के कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. शांतिपूर्वक छठ पर्व संपन्न कराने के लिए समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं. रफीगंज में कई वर्षों से छठ पर पंडाल निर्माण व पूजा का आयोजन हाेता है़ शहर व देहाती क्षेत्र से हजारों लोग रफीगंज शहर के घाटों पर जुटते हैं. डाकबंगला मैदान मैदान में पांच दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है़ छइ को लेकर प्रशासन भी सतर्क व सजग रहता है. इस मौके पर अनिल गौतम, सुनील मिश्रा, महेंद्र ठाकुर, मनोज खत्री, अशोक कुमार, महेंद्र कुमार व सुनील कुमार कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़
Advertisement
सूखे पड़े जलाशय, छठ व्रती कैसे देंगे अर्घ
सूखे पड़े जलाशय, छठ व्रती कैसे देंगे अर्घ (फोटो नंबर-2,3) परिचय- काली घाट में टैंक से बह रहा पानी,सूखा पड़ा जलाशय प्रतिनिधि, रफीगंज (औरंगाबाद)वर्षा के अभाव के कारण रफीगंज प्रखंड क्षेत्र के नदी, तालाब व नहरों सहित अन्य जलाशय सूख गये हैं, जिससे छठ पर व्रतियों को काफी परेशानी होगी. शहर के कालीघाट, सत्यहरिश्चंद्र घाट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement