औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद में बैंक का पैसा लूटने की घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. भले ही इतनी बड़ी राशि की लूट नहीं हुई थी, लेकिन एक दो नहीं बल्कि दर्जनों बैंक के पैसे लूटने के मामले सामने आते रहे हैं.
दिन में ही अपराधियों ने रफीगंज कोऑपरेटिव बैंक का पैसा थाना के पास से लूट लिया था, साथ ही गोलीबारी में एक कर्मचारी की मौत भी हुई थी और कुछ लोग जख्मी भी हुए थे. इसके पहले महराजगंज, कारा, हसपुरा में भी बैंक लूट की घटना हो चुकी है.
हाल के दिनों में अपराधियों ने शहर के महराजगंज रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से 10 लाख रुपये लेकर भाग रहे थे. ग्रामीणों की तत्परता के कारण पैसा लुटने से बच गया था.