13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ा सा पानी अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द

थोड़ा सा पानी अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द अंबा (औरंगाबाद) उत्तर कोयल नहर में मात्र 200 क्यूसेक के लगभग पानी आ रहा है. इतना पानी से अंबा डिवीजन के सभी कैनालों में पानी नहीं दिया जा सकता है और किसानों अपने कैनाल में पानी नहीं जाने से बेचैन है. पानी के लिए हर दिन किसानों […]

थोड़ा सा पानी अधिकारियों के लिए बना सिरदर्द अंबा (औरंगाबाद) उत्तर कोयल नहर में मात्र 200 क्यूसेक के लगभग पानी आ रहा है. इतना पानी से अंबा डिवीजन के सभी कैनालों में पानी नहीं दिया जा सकता है और किसानों अपने कैनाल में पानी नहीं जाने से बेचैन है. पानी के लिए हर दिन किसानों में आपसी तनाव उत्पन्न हो जा रहा है, जो अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना है. किसान आखिर पानी के लिए संघर्ष क्यों न करें, जब उनकी की फसल एक पानी के लिए बरबाद हो रही है. किसानों की सारी पूंजी खेती में लग गयी है और यदि फसल से बालिया नहीं निकलती है तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ऐसी स्थिति में महुअरी नहर क्षेत्र के किसान अपने तरफ पानी ले जाने की पहल कर रहे हैं, तो बसडीहा कैनाल के किसान अपनी तरफ. जानकारी के अनुसार, यह विवाद विगत तीन-चार दिनों से जारी है. बुधवार को विभाग के जेइ पुलिस बल के साथ जाकर किसानों को थाने में लाकर उन्हें समझा-बुझा कर समस्या का निदान करने का प्रयास किया था. इसके बाद भी किसान अपने -अपने बात पर अडिग रहे. गुरुवार को बीडीओ मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता रामजी चौधरी, जेइ उमलेश राय, पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने मुख्य कैनाल के 155 आरडी के गेट पर पहुंच कर किसानों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया. बीडीओ ने कहा कि बराज में पानी काफी कम है. जितना मात्रा में पानी आ रहा है उसे खेतों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 12 बजे से महुअरी व बसडीहा दोनों कैनाल में पानी छोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें