औरंगाबाद (नगर) : गया में खुलनेवाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नामकरण बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व सत्येंद्र नारायण सिन्हा के नाम पर करने को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर के माध्यम से अपनी सहमति दी.
इस दौरान लोगों को बताते हुए पार्टी के मीडिया प्रभारी मो शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खां ने कहा कि जब सत्येंद्र नारायण सिन्हा उर्फ छोटे साहब मुख्यमंत्री बने थे, तो इन्होंने गया में मगध विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज की स्थापना करायी थी. साथ ही बिहार के विकास में बढ़–चढ़ कर योगदान दिया था. यही नहीं उत्तर कोयल नहर परियोजना, घिरसिंडी सुपर थर्मल पावर समेत कई बड़ी–बड़ी योजनाएं धरातल पर उतारने का काम किया था.
उनके पुत्र केरल के राज्यपाल निखिल कुमार ने भी जिले के विकास में काफी योगदान है. यही कारण है कि सिन्हा कॉलेज में बीएड, बी फार्मा, बायोटेक की पढ़ाई शुरू हुई. सेंट्रल यूनिवर्सिटी को सत्येंद्र बाबू के नाम कराने को लेकर पार्टी औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, अरवल में हस्ताक्षर अभियान चलायेगी. इस मौके पर मो परवेज, वसीम अख्तर, राजू सिंह, अनवर जाफरी, मजहर, रवींद्र सिंह, गौतम कुमार सिंह, हबीब अख्तर, पिंटू खां, मो हसनैन, मो शाहीद, रामाकांत पांडेय, अभिजीत सिंह, अमरेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.