औरंगाबाद (ग्रामीण) : शहर के मदरसा रोड से एक 14 वर्षीय किशोर को लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मो हारून रसीद का पुत्र मो शाहिद पिछले तीन दिन से गायब है. इस संबंध में मो शाहिद के भाई सद्दाम हुसैन द्वारा नगर थाना में सनहा दर्ज करायी गयी है. इसमें कहा है कि 14 सितंबर की सुबह से मो शाहिद अचानक गायब हो गया.
इसकी खोजबीन के लिए रिश्तेदार से लेकर शहर तक में तलाश की गयी, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला. नगर थानाध्यक्ष ने इस मामले में कहा कि सनहा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.