नवीनगर (औरंगाबाद) : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीनगर में इंटर के छात्र–छात्राओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 के बदले 600 रुपये लिये जा रहे हैं.
मुकेश कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, दीपक कुमार व बबलू कुमार समेत कई ने कई छात्रों ने बताया कि बगल के अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन के लिए 400 रुपये तथा टंडवा उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी 400 रुपये ही लिये जा रहे हैं.
जबकि, हमलोगों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 600 रुपये लिये जा रहे हैं. बदले में रसीद भी नहीं दी जा रही है. मांगने पर डांट कर भगा दिया जाता है. रजिस्ट्रेशन नहीं करने की धमकी भी दी जाती है. छात्रों ने बताया कि प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद पिछले एक सप्ताह से गायब हैं. इस संबंध में जब हिंदी शिक्षक परमानंद शर्मा तथा अंगरेजी शिक्षक संतोष कुमार सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि प्राचार्य के निर्देश पर रजिस्ट्रेशन के 600 रुपये छात्र–छात्राओं से लिये जा रहे हैं.