औरंगाबाद (कोर्ट). वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों द्वारा जारी हड़ताल का समर्थन हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) ने किया है. इस क्रम में हम नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
कार्यकर्ताओं ने पहले पटेल स्मारक परिसर से एक जुलूस निकाला, जो रमेश चौक पहुंचा. यहां मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
इसके बाद मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश पटेल ने कहा कि शिक्षक वेतनमान की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं, पर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. हड़ताल के कारण सरकारी विद्यालयों मे ताला लटका है. इससे सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है. इस मौके पर अनुराग यादव, धनंजय सिंह, राजू रंजन, गुंजन कुमार आदि उपस्थित थे.