23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में भी छात्रों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन

अंबा (औरंगाबाद) : पटना में पिटाई के विरोध में अभाविप के सदस्यों ने सोमवार को अंबा चौक पर आगजनी कर एनएन-139 को जाम कर दिया. नेतृत्व अध्यक्ष भोदु सिंह ने किया. इनके समर्थक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व भाजपा नेता अरविंद पासवान भी सड़क पर उतर गये. छात्रों ने अंबा बाजार […]

अंबा (औरंगाबाद) : पटना में पिटाई के विरोध में अभाविप के सदस्यों ने सोमवार को अंबा चौक पर आगजनी कर एनएन-139 को जाम कर दिया. नेतृत्व अध्यक्ष भोदु सिंह ने किया. इनके समर्थक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह व भाजपा नेता अरविंद पासवान भी सड़क पर उतर गये.
छात्रों ने अंबा बाजार के सभी दुकानों को बंद करा दिया.पटना में की गयी पिटाई को लेकर संघ के सदस्य काफी आक्रोशित थे और सरकार व प्रशासन के विरुद्ध नारे लगा रहे थे. सदस्य इतने उतावले थे कि भीख नहीं अधिकार चाहिए, शिक्षा व रोजगार चाहिए,प्रदेश की शिक्षा है बदहाल जवाब दो बिहार सरकार,नीतीश कुमार मुर्दाबाद,पटना एसपी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. अध्यक्ष ने कहा कि पटना की आयोजित रैली में गिरफ्तार किये छात्रों को यदि सरकार रिहा नहीं करती है तो आंदोलन और भी तेज होगा.
इस क्रम में घंटों सड़क जाम रहा और आवागमन बाधित रहा. करीब साढ़े बारह बजे छात्र सड़क से हटे और तब पुलिस ने जाम को हटवाया. इस मौके पर नगर मंत्री बिटु पांडेय, कॉलेज मंत्री राजू कुमार, जितेंद्र कुमार, सजल कुमार, पंकज, सुनील, सुजीत, दीपक आदि थे. इधर, छात्रों के आंदोलन को पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता डॉ सुरेश पासवान ने भी समर्थन किया है.उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार निरंकुश हो गयी है. छात्रों को बेरहमी से पिटाई करवा कर सरकार यह अपनी कमजोरी साबित कर दी है.
ओबरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी मंडी के समीप सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री जावेद सिद्धकी के नेतृत्व में छात्रों ने एनएच-98 पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. सड़क घंटों जाम रहा. जाम में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. इससे यात्राियों को हलकान होना पड़ा. जाम की सूचना मिलते ही सीओ अनिल कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष रितुराज सिंह, अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक लवकेश कुमार सहित लोगों ने छात्रों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराये. प्रदर्शन में राजेश कुमार, कृष्णा कुमार, सुमित तिवारी, सुधीर कुमार, सिकंदर कुमार शामिल थे.
हसपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, अभाविप के बिहार बंद का असर हसपुरा में बड़ी वाहनों पर थोड़ा देखने को मिला. पर, बाजार में दुकान सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठान व कार्यालय खुले रहे. हालांकि, बंद का समर्थन भाजपा ने भी किया था, लेकिन किसी कार्यकर्ताओं को बंद कराते नहीं देखा गया. बंदी का असर छोटी वाहन पर नहीं रहा. रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों ने सोमवार को बिहार बंद के दौरान घूम -घूम कर बाजार बंद कराया. रफीगंज प्रखंड में अभाविप द्वारा बंदी पूर्णत: सफल हुई. सौरभ कुमार, सल्लू यादव, अफरोज आलम, नीरज कुमार, सुहैल अनवर, आकाश कुमार,आकाश कुमार शामिल थे.
नवीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री मृत्युंजय पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को नवीनगर बाजार बंद पर प्रदर्शन किया. सुबह से ही विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्र बस स्टैंड नवीनगर में एकत्रित हो गये तथा बांस बल्ला लगा कर नवीनगर-अंबा मुख्य रोड, जपला, टंडवा व बारुण जाने वाली सड़कों को बाधित किया. इससे यातायात पूरी तरह ठप रही. प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पटना में रैली के दौरान विद्यार्थियों के ऊपर काफी अत्याचार किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से रैली में शामिल छात्रों पर लाठियां बरसायी गयी. इस पर राहुल कुमार, सुजीत कुमार, आदित्य कुमार, अरुण कुमार सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें