‘जेल से छूटे अपराधियों पर रखें नजर’पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा औरंगाबाद (नगर)पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने रविवार की देर शाम समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान थानाध्यक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि लंबित कांडों को निष्पादन अविलंब सुनिश्चित करें, नहीं तो विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें. काम के प्रति वफादारी निभायें. जो लोग लापरवाही बरतेंगे, उन्हें किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. न्यायालय से जिन लोगों के विरुद्ध वारंट, कुर्की निकला हुआ है, उसका तामिला एक सप्ताह के अंदर करें और उसका रिपोर्ट प्रतिदिन कार्यालय को उपलब्ध करायें. पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जो अपराधी जेल से छूटे हैं, उन पर विशेष रूप से नजर रखें. ताकि अपराध के ग्राफ पर काबू पाया जा सके. हाल मंे घटी आपराधिक घटनाओं पर भी चर्चा की और संबंधित थानाध्यक्षों को कहा कि अविलंब कार्रवाई करें. यही नहीं जो लोग थाने में शिकायत लेकर आते हैं, उनके मामले को गंभीरता से सुने और कार्रवाई करें. वहीं पुलिस-पब्लिक में आपसी सामंजस्य बना कर काम करें और क्षेत्र में नियमित गश्ती करें. पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व पर चर्चा करते हुए कहा कि होली में विशेष रूप से सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. बैठक में विभिन्न थाना के थानाध्यक्षों समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Advertisement
(फोटो नंबर-13)कैप्शन- थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते एसपी बाबू राम
‘जेल से छूटे अपराधियों पर रखें नजर’पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा औरंगाबाद (नगर)पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने रविवार की देर शाम समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थानावार लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान थानाध्यक्षों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement