औरंगाबाद/दाउदनगर (अनुमंडल) : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन औरंगाबाद के लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. वहीं दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के नौ परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
इस दौरान पहली पाली में अशोक इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र से कदाचार करते पांच परीक्षार्थियों को एसडीओ ओम प्रकाश मंडल ने रंगे हाथ पकड़ते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया. केंद्राधीक्षक श्रवण कुमार संत ने बताया कि रौल कोड 24016 के अरविंद कुमार (क्रमांक -420) तथा रौल कोड 24002 के सतीश कुमार (क्रमांक -465) रवि रंजन कुमार ( क्रमांक -443), रामाशीष कुमार (क्रमांक -428) और सूरज कुमार (क्रमांक -488) को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया.
परीक्षा के दूसरे दिन अनुमंडल मुख्यालय के केंद्रों पर एसडीओ के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी राम प्रवेश सिंह, डीसीएलआर मनोज कुमार, ओबरा सीओ अनिल कुमार चौधरी व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कहा कि जिस कमरे में भी नकल करते परीक्षार्थी पकड़े जायेंगे उस कमरे के वीक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने महिला महाविद्यालय, कादरी इंटर विद्यालय, कादरी मध्य विद्यालय, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय, दाउदनगर कॉलेज, कन्या इंटर विद्यालय, पटेल इंटर विद्यालय व ज्ञान गंगा इंटर स्कूल परीक्षा केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया.
सूत्रों ने बताया कि दाउदनगर कॉलेज की व्यवस्था को देख कर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है. वहां अव्यवस्था का माहौल बताया जाता है. दूसरी ओर स्थिति यह देखी गयी कि केंद्रों पर अधिकारियों के पहुंचते ही चिट -पुरजा छिपाने का दौर परीक्षार्थियों द्वारा शुरू कर दिया जाता. कई केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भीड़ लगी दिखी.