प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
औरंगाबाद (कोर्ट) : ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि आलोचनाओं से घबराना नहीं चाहिए. यह हमें आगे बढ़ने की सीख देती है. वह गुरुवार को शहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज के प्रांगण में आयोजित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सह स्व जगदेव प्रसाद जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे.
इस समारोह का आयोजन सम्राट अशोक युवा मंच द्वारा किया गया था. समारोह में प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता हासिल करते हुए जिलास्तर पर प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. प्रथम आने वाले चार प्रतिभागियों को 50-50 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया.
अन्य चार-चार प्रतिभागियों को लैपटॉप व कंप्यूटर सेट व दूसरे चार प्रतिभागियों को साइकिल दिया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 450 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. संबोधन में पूर्व मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि जब तक हमारी आलोचनाएं नहीं होगी, तब तक हम आगे नहीं बढ़ सकते और न ही आगे का मार्ग प्रशस्त होगा. इसलिए आलोचनाओं से सबक लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
उन्होंने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि छोटी असफलताओं से कभी हताश न हों. यदि हताश हो गये तो अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने में असफल हो जायेंगे. अपने दुश्मनों से वैचारिक लड़ाई के लिए भी हताश नहीं होने की जरूरत है. पूर्व मंत्री ने इस तरह के आयोजन के लिए मंच के लोगों की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राज्य स्तर पर करायें.
उनका भरपूर सहयोग उन्हें मिलेगा. राज्य स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कराते हुए कुशवाहा समाज के साथ-साथ सभी जाति व वर्ग के लोगों को आमंत्रित करें. जिस तरह से सम्राट अशोक व जगदेव की लड़ाई किसी जाति विशेष की नहीं रही. उसी तरह इस आयोजन में सभी का सहयोग लें. पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने भी इस तरह के आयोजन आगे कराने को कहा. उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज को हमेशा उपेक्षित रखा गया है. वह इस समाज के लिए हमेशा संघर्षशील रहेंगे. सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे.
संबोधन के क्रम में उन्होंने अपने आइआइटी संस्थान में अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क नामांकन व शिक्षा देने की घोषणा की. समारोह को वार्ड पार्षद विजय मेहता, संतोष कुशवाहा सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मंच की देखरेख संजय कुमार मेहता ने की. इस मौके पर अधिवक्ता शिवलाल मेहता, अशोक मेहता, गणोश प्रसाद कुशवाहा व वीणा कुशवाहा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
इन्हें मिले 50-50 हजार रुपये : 50 हजार पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों में हसपुरा प्रखंड डिंडिर निवासी अनूप कुमार, ओबरा की मनीषा कुमारी, गीरा निवासी जगजीत कुमार व देवकली निवासी कमलेश कुमार शामिल हैं.