Advertisement
श्रीकृष्णा नगर मुहल्ले में ताला तोड़ कर घर पर टूट पड़े चोर
औरंगाबाद (कोर्ट) : नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में सोमवार की रात एक घर का ताला तोड़ कमरे में रखे लाखों रु पये के जेवरात व रुपये की चोरी कर ली गयी. चोरों ने घर में रखे बक्से को तोड़ दिया और उसमें रखे लाखों रुपये के गहने ले गये. चोरों ने घर […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ले में सोमवार की रात एक घर का ताला तोड़ कमरे में रखे लाखों रु पये के जेवरात व रुपये की चोरी कर ली गयी. चोरों ने घर में रखे बक्से को तोड़ दिया और उसमें रखे लाखों रुपये के गहने ले गये. चोरों ने घर में रखे जेवरात वाले बक्से को उठा कर पास के ही एक झाड़ी में ले गये थे, जहां से उसे बरामद किया गया.
चोरों ने एक लाख रुपये से अधिक के जेवरात, 30 हजार रुपये समेत अन्य सामान की चोरी कर ली है. घर मालिक सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा के पुत्र धीरज कुमार सिन्हा ने इसकी लिखित सूचना नगर थाने में दी है. नगर थाने के दारोगा शिवशंकर कुमार सूचना पाकर वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस दौरान धीरज ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात लगभग दस बजे तक वह अपने ही घर में था. घर में अकेला होने के कारण पास के एक रिश्तेदार के घर सोने चले गये थे. सुबह लगभग साढ़े पांच बजे घर आये तो देखा कि घर का मेन दरवाजा खुला था और उसका ताला टूटा हुआ था.
अंदर जाकर देखा तो दो कमरे के ताला भी टूटे हैं. इसके बाद इसकी जानकारी अन्य लोग व पास-पड़ोस को दी. घर में रखे सामान की जांच करने लगा तो देखा कि एक अटैची व एक बड़ा बक्सा नहीं था, जो बगल के झाड़ी से बरामद किया गया. सभी सामान देखने के बाद पता चला कि चोरों ने गहने, 30 हजार रुपये समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. घटना का शीघ्र उद्भेदन करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement