30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों ने किया सड़क जाम(फोटो नंबर-35) परिचय- शमशेरनगर में सड़क जाम किये विद्यार्थी

दाउदनगर(अनुमंडल)एनएच 98 स्थित पटना-औरंगाबाद रोड पर शमशेर नगर गांव के पास मध्य विद्यालय शमशेर नगर के छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. सड़क जाम करने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलने पर रोष प्रकट कर रहे थे. छात्र-छात्राओं का कहना था कि छात्रवृत्ति की मांग करने पर […]

दाउदनगर(अनुमंडल)एनएच 98 स्थित पटना-औरंगाबाद रोड पर शमशेर नगर गांव के पास मध्य विद्यालय शमशेर नगर के छात्र-छात्राओं ने सड़क जाम कर दिया. लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. सड़क जाम करने वाले विद्यार्थी छात्रवृत्ति के रुपये नहीं मिलने पर रोष प्रकट कर रहे थे. छात्र-छात्राओं का कहना था कि छात्रवृत्ति की मांग करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता. इस जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. अरवल व दाउदनगर की ओर वाहन खड़े हो गये और यात्री पैदल ही गंतव्य स्थान की ओर जाते देखे गये. स्कूल बस भी जाम में फंसे रहे. सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ अशोक प्रसाद व थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें