कुटुंबा (औरंगाबाद)रिसियप थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के समीप गुरुवार को ग्रामीणों और सड़क निर्माण कंपनी के मालिक के बीच हुई झड़प और गोलीबारी के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी रिसियप थाना में दर्ज की गयी है. गणपत तेंदुआ गांव के प्रदीप कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद व सात अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. झगड़ा का कारण घटिया सड़क निर्माण का विरोध एवं काम रोकने की बात कही गयी. दूसरी प्राथमिकी निर्माण कंपनी के मालिक विजय कुमार सिंह ने दर्ज करायी है, जिसमें प्रदीप कुमार सिंह , रिपू, दिलीप सिंह, अजय सिंह, शैल उर्फ अरविंद सिंह, धीरेंद्र सिंह तथा चार-पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. विजय सिंह ने कहा कि उक्त आरोपित सड़क निर्माण कार्य में रंगदारी की मांग कर रहे थे. इस पर विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मजमा बना कर मारपीट व गोलीबारी की. इधर रिसियप थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Advertisement
सड़क निर्माण को लेकर हुई झड़प में प्राथमिकी दर्ज
कुटुंबा (औरंगाबाद)रिसियप थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के समीप गुरुवार को ग्रामीणों और सड़क निर्माण कंपनी के मालिक के बीच हुई झड़प और गोलीबारी के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी रिसियप थाना में दर्ज की गयी है. गणपत तेंदुआ गांव के प्रदीप कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद व सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement