औरंगाबाद कार्यालय:बिहार राज्य के सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना उतर कोयल पर एक विशेष बैठक दिल्ली में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ हो रही है. यह बैठक वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के महा निदेशक द्वारा बुलायी गयी है, जिसमें औरंगाबाद और गया संसदीय क्षेत्र के दोनों सांसद, झारखंड एवं बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव, बिहार व झारखंड के वन विभाग के नोडल पदाधिकारी, बिहार-झारखंड दोनों राज्यों के वन विभाग के प्रधान मुख्य संरक्षक इस बैठक में शामिल हो रहे हैं. यह बैठक शुक्रवार को तीन बजे दिन में जल ब्लॉक इंद्र पर्यावरण भवन, दिल्ली में आयोजित हो रही है. जिसमें वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा कुटकु डैम के फाटक लगाने पर लगाये गये रोक को हटाने के लिए चर्चा होगी. बैठक में शामिल होने के लिए औरंगाबाद से रवाना हुए सांसद सुशील कुमार सिंह ने बताया कि इस बैठक से काफी उम्मीद है. पूरी संभावना है कि भारत सरकार के वन एवं मंत्रालय द्वारा लगायी गयी रोक हटेंगे. उल्लेखनीय है कि उतर कोयल नहर परियोजना बिहार राज्य के औरंगाबाद, गया और अरवल जिले के एक लाख सात हजार हेक्टेयर भूमि के साथ-साथ झारखंड राज्य के पलामू जिले के 17 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करने वाली परियोजना है. इस परियोजना में पानी लाने के लिए कुटकु डैम में लगाये जाने वाले फाटक पर भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा रोक लगा दी गयी थी, जिससे 40 साल में भी बरसाती नदी बन कर रह गयी थी.
Advertisement
उतर कोयल परियोजना पर दिल्ली में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की विशेष बैठक हो रही है आज (पेज वन)
औरंगाबाद कार्यालय:बिहार राज्य के सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना उतर कोयल पर एक विशेष बैठक दिल्ली में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ हो रही है. यह बैठक वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के महा निदेशक द्वारा बुलायी गयी है, जिसमें औरंगाबाद और गया संसदीय क्षेत्र के दोनों सांसद, झारखंड एवं बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement