औरंगाबाद (नगर)व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जिला विधि संघ द्वारा आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किये जाने पर मंगलवार को आक्रोशित जताते हुए बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले विधि संघ मंे धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व देखरेख नवीन कुमार ने की. इस दौरान धरने को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला विधि संघ द्वारा आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है और न ही नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया है. अधिवक्ता इसकी प्रति मांग रहे हैं तो उन्हें नहीं दिया जा रहा है. विगत दो वर्षों के आय-व्यय का ऑडिट सीए से करायी जाये. यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो धरना आगे भी जारी रहेगा. उधर विधि संघ के कोषाध्यक्ष धर्मराज शर्मा ने कहा कि विधि संघ का चुनाव होना है. इसी को लेकर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. ब्योरा बैठक में प्रस्तुत की जाती है. बेवजह हंगामा करने की कोई जरूरत नहीं है. धरने पर अनिल कुमार, संतोष कुमार, अखिलेश पाठक, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
Advertisement
आय-व्यय सार्वजनिक के लिए अधिवक्तों का धरना (फोटो नंबर-18)परिचय- धरना पर बैठे अधिवक्ता
औरंगाबाद (नगर)व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने जिला विधि संघ द्वारा आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किये जाने पर मंगलवार को आक्रोशित जताते हुए बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले विधि संघ मंे धरना पर बैठ गये. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह व देखरेख नवीन कुमार ने की. इस दौरान धरने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement