17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज

रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के पांडेय करमा गांव निवासी राजेश दास के साथ मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में राजेश दास ने गांव के ही गौरव कुमार सिंह, राजा पांडेय व पिंटू चंद्रवंशी को आरोपित बनाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शाम में कासमा […]

रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के पांडेय करमा गांव निवासी राजेश दास के साथ मारपीट की घटना हुई. इस संबंध में राजेश दास ने गांव के ही गौरव कुमार सिंह, राजा पांडेय व पिंटू चंद्रवंशी को आरोपित बनाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शाम में कासमा से अपने घर पीडि़त जा रहा था. इस बीच इनके साथ उक्त आरोपितों द्वारा गाली-गलौज व मारपीट की गयी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त रफीगंज (औरंगाबाद). कड़ाके की ठंड व गुरुवार की रात से हो रही बारिश के कारण प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शीत लहर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. दोपहर 12 बजे तक लोगों को सूर्य नारायण का दर्शन नहीं हो रहा है. जैसे-तैसे रात होती है तापमान घटता जाता और ठंड बढ़ती जाती है. शाम होते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं. बाजार में शाम ढलते ही सन्नाटा छा जाता है. ठंड से मजदूर काम करने के लिए घर से निकल नहीं पा रहे है. धान कटनी से लेकर अन्य कार्य बाधित हो रहा है. गरीबों के लिए अलाव ठंड से बचने का एक मात्र सहारा है. सरकार द्वारा अंचल कार्यालय व नगर पंचायत कार्यालय से अलाव की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी है. ग्रामीणों की माने तो इस बार का ठंड पिछले बार का रिकार्ड तोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें