अंबा (औरंगाबाद): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्चतर माध्यमिक ने अंबा के महिला महाविद्यालय मुडि़ला के प्राचार्य प्रो दिनेश कुमार सिंह को बनाया है. समिति के सचिव निवास चंद्र तिवारी ने पत्रांक 7017 दिनांक 31 दिसंबर के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद को इस आशय से अवगत कराया है.
पत्र की प्रति प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह व परीक्षा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को भेजी गयी है. पत्र में सचिव ने लिखा है कि प्रो दिनेश कुमार सिंह महिला महाविद्यालय के प्राचार्य है और आगामी परीक्षा संबंधित कार्यों का उनके देखरेख में होगा. यह पत्र उन्हंे डीइओ की जांच रिपोर्ट के हवाले से लिखा है.
विदित हो कि गत दिनांे डीइओ ने इस कॉलेज की जांच करायी थी. जांच रिपोर्ट में उन्होंने लिखा था कि महाविद्यालय में शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध है और नियमित पढ़ाई लिखाई जारी है. प्रो दिनेश कुमार सिंह यहां के प्राचार्या है और यहां इस पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. डीइओ ने महाविद्यालय समिति के एप्रुवल की अनुशंसा भी रिपोर्ट में की है. दिनेश कुमार सिंह के प्राचार्य बनाये जाने से कॉलेज कर्मी प्रो दिलीप कुमार, प्रो सबिता सिंह, प्रो रामाधार सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है.