Advertisement
छात्रों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
औरंगाबाद (नगर) : गेट स्कूल के छात्रों ने सोमवार को छात्रवृत्ति व साइकिल राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्राचार्य के खिलाफ पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक गेट स्कूल के छात्र सड़क पर आगजनी कर उत्पात मचाते रहे, जिसके कारण इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी […]
औरंगाबाद (नगर) : गेट स्कूल के छात्रों ने सोमवार को छात्रवृत्ति व साइकिल राशि नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्राचार्य के खिलाफ पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक गेट स्कूल के छात्र सड़क पर आगजनी कर उत्पात मचाते रहे, जिसके कारण इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे छात्र रोहित कुमार, रोशन कुमार, अभय कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, मोहित कुमार, राहुल कुमार का कहना था कि विद्यालय में छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि आकर पड़ी हुई है. बावजूद प्राचार्य डॉ योगेंद्र प्रसाद द्वारा राशि नहीं दी जा रही है.
इतना ही नहीं, जब छात्र छात्रवृत्ति व साइकिल राशि की मांग करने प्राचार्य के पास जाते हैं तो डांट कर भागा दिया जाता है. साथ ही अपशब्द का भी प्रयोग करते हैं. यही नहीं प्राचार्य धमकी देते हैं कि हंगामा किया तो विद्यालय से टीसी देकर निकाल देंगे.
इधर, छात्रों द्वारा किये जा रहे हंगामे की सूचना पर नगर थाने के दारोगा आनंद कुमार व अभाविप के छात्र नेता दीपक कुमार पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझा-बुझा कर गेट स्कूल में पुन: ले जाकर वार्ता की.
इस दौरान प्राचार्य डॉ योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि अभी तक छात्रवृत्ति व साइकिल के लिए राशि विद्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण छात्रों के बीच नहीं बांटी जा रही है. राशि आने पर छात्रों को दी जायेगी. इसके बाद छात्र शांत हुए. इधर, अभाविप नेता दीपक कुमार ने कहा कि सरकार व विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक विद्यालयों में पर्याप्त मात्र में राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी, जिसके कारण छात्रों को हंगामा करना पड़ रहा है. सरकार व विभाग विद्यालयों को राशि उपलब्ध कराये, अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement