17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल व शिक्षण सामग्री

मध्य विद्यालय चिमली में शिविर लगा कर लोगों की करायी स्वास्थ्य जांच भी मदनपुर (औरंगाबाद) सीआरपीएफ 153 बटालियन ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल तटीय व उग्रवाद प्रभावित गांव में शिविर लगा कर जरूरतमंदों के बीच कंबल, मच्छरदानी, स्कूल बैग, सोलर लैंप, शिक्षण सामग्री का वितरण किया. कैंप में चिकित्सा शिविर लगा कर वृद्ध व […]

मध्य विद्यालय चिमली में शिविर लगा कर लोगों की करायी स्वास्थ्य जांच भी मदनपुर (औरंगाबाद) सीआरपीएफ 153 बटालियन ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगल तटीय व उग्रवाद प्रभावित गांव में शिविर लगा कर जरूरतमंदों के बीच कंबल, मच्छरदानी, स्कूल बैग, सोलर लैंप, शिक्षण सामग्री का वितरण किया. कैंप में चिकित्सा शिविर लगा कर वृद्ध व बीमार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवाइयां दी गयी. कार्यक्रम में 153 सीआरपीएफ बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ व पारा मिलिटरी फोर्स द्वारा जरूरतमंदों को नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जाती है. ताकि आपसी समन्वय बना रहे. पिछड़े गांव के जो लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, उन्हें ठंड में कंबल, स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री व स्कूल बैग दिये गये. पब्लिक को यह लगे कि सीआरपीएफ के लोग हमारे ही परिवार के सदस्य है. इसी उद्देश्य के तहत जंगल तटीय गांव स्थित मध्य विद्यालय चिलमी के प्रांगण में शिविर लगाया गया. इसमें बादम, पिछुलिया, पितंबरा,आजाद बिगहा, मैन बिगहा, लंगुराही, पचरूखिया, कनौदी, सहियार, सहजपुर, छाली दोहर, अंबाबार, लालटेनगंज आदि दर्जनों गांव के जरूरतमंदों को सामग्री उपलब्ध करायी गयी. हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा की लौ बराबर जलती रहे. यहां के लोगों को हम सहायता करें तथा जनता भी हम पर विश्वास कर हमें साथ दें. इस मौके पर सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अभिजीत कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर आरके सिंह, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, दारोगा मनोज कुमार सहित कई गण्यमान्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें