22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोगी कल्याण समिति के पास है पैसे का अभाव (दो खबर)

कुटुंबा (औरंगाबाद) रेफरल अस्पताल कुटुंबा के रोगी कल्याण समिति के पास पैसे का अभाव है. इससे अस्पताल में रोगी कल्याण काम नहीं हो पा रहा है. ये बातें रोगी कल्याण समिति की बैठक में उभर कर सामने आयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद ने बताया कि समिति के खाते में पैसे नहीं हैं, जिसके कारण […]

कुटुंबा (औरंगाबाद) रेफरल अस्पताल कुटुंबा के रोगी कल्याण समिति के पास पैसे का अभाव है. इससे अस्पताल में रोगी कल्याण काम नहीं हो पा रहा है. ये बातें रोगी कल्याण समिति की बैठक में उभर कर सामने आयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्रीराम प्रसाद ने बताया कि समिति के खाते में पैसे नहीं हैं, जिसके कारण पिछले बैठक में लिया गया कई काम नहीं हो पाया. समिति के सदस्य सुनील कुमार सिंह ने अस्पताल परिसर में सफाई, बेड की सफाई पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि अस्पताल परिसर साफ नहीं रहेगा तो मरीजों को परेशानी होगी. बैठक में पिछले बार लिये गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. अस्पताल में डॉक्टर की कमी को लेकर सीएस को लिखने का प्रस्ताव भी बैठक में लिया गया. पैसा नहीं होने के कारण कोई नया प्रस्ताव नहीं लिया जा सका. पैसा आने पर पिछले बैठक में लिया गया प्रस्ताव पर काम कराया जायेगा. इस मौके पर हेल्थ मैनेजर दीपक कुमार व अन्य थे.बच्चों के बीच पोशाक के रुपये वितरित अंबा (औरंगाबाद)प्रखंड के मिडिल स्कूल कठरी में बच्चों के बीच पोशाक की राशि का वितरण किया गया. हेडमास्टर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूल के 29 बालक व 83 बालिका के बीच राशि का वितरण किया गया. सामाजिक उत्सव के तहत वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के सभी बच्चों को स्कूल से जोड़ना है. इस मौके पर बीआरपी अवधेश प्रसाद, निर्भय कुमार, समन्वयक विनय कुमार, सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह, सचिव सरोज देवी, प्रधान शिक्षक यशवंत सिंह, संजय कुमार दूबे समेत बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें