दाउदनगर (अनुमंडल). एक अत्यंत ही गरीब फेरीदार ने कीमती मोबाइल उसके मालिक तक पहुंचा कर अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया है. शुक्रवार को नालबंद टोली निवासी फेरीदार मुनीराज गोस्वामी ने सैंमसंग की कीमती मोबाइल उसके मालिक गया जिले के डोभी निवासी टिंकु कुमार को सौंपा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटु मिश्रा के आवास पर यह मोबाइल उसके मालिक को सौंपा गया. बताया गया कि मुनीराज डोभी में रह कर फेरी करने का कार्य करते है. उन्हें डोभी बाजार में छह दिसंबर को एक मोबाइल गिरा हुआ मिला. 24 दिसंबर तक वह मोबाइल अपने पास रखे रहे. 24 दिसंबर की शाम दाउदनगर आने पर उन्होंने मोबाइल मिलने की बात बीएड कॉलेज के कर्मचारी उपेंद्र भगत को बतायी.श्री भगत उन्हें लेकर पुरानी शहर निवासी अजय कुमार पांडेय के पास पहुंचे. इसके बाद यह मामला गुरुवार को चिंटु मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होने उस मोबाइल में दर्ज नंबर के सहारे मोबाइल मालिक को सूचना दी और शुक्रवार को मोबाइल मालिक ने पहुंच कर अपना मोबाइल प्राप्त किया और खुशी से मुनीराज को पांच सौ रुपये का पुरस्कार दिया. इस मौके पर मौजूद मुकेश मिश्रा ,अनुज कुमार पांडेय, राहुल मिश्रा, प्रभात कुमार उर्फ छोटू समेत अन्य लोगों ने मुनीराज की इस कार्य की जम कर सराहना की.
Advertisement
गरीब फेरीदार ने वापस किया कीमती मोबाइल(फोटो नंबर-22) परिचय-लोगों की उपस्थिति में मोबाइल वापस करते फेरीदार मुनीराज गोस्वामी
दाउदनगर (अनुमंडल). एक अत्यंत ही गरीब फेरीदार ने कीमती मोबाइल उसके मालिक तक पहुंचा कर अत्यंत ही सराहनीय कार्य किया है. शुक्रवार को नालबंद टोली निवासी फेरीदार मुनीराज गोस्वामी ने सैंमसंग की कीमती मोबाइल उसके मालिक गया जिले के डोभी निवासी टिंकु कुमार को सौंपा. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चिंटु मिश्रा के आवास पर यह मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement