23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश के मीलरों पर 22 सौ करोड़ बकाया: मंत्री (पेज वन)

औरंगाबाद(कोर्ट): सूबे के खाद्य आपूर्ति सह उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि प्रदेश के मीलरों पर 22 सौ करोड़ रुपये धान का बकाया है, जिसे वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. मंत्री गुरूवार को जिला मुख्यालय में थे और इस दौरान धान अधिप्राप्ति से संबंधित अधिकारियों एवं क्रय केंेद्र प्रभारियों के साथ […]

औरंगाबाद(कोर्ट): सूबे के खाद्य आपूर्ति सह उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि प्रदेश के मीलरों पर 22 सौ करोड़ रुपये धान का बकाया है, जिसे वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. मंत्री गुरूवार को जिला मुख्यालय में थे और इस दौरान धान अधिप्राप्ति से संबंधित अधिकारियों एवं क्रय केंेद्र प्रभारियों के साथ बैठक भी की. कई आवश्यक निर्देश भी दिया. इसके बाद दानी बिगहा स्थित परिसदन में प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पैसे बकाये मामले में अब तक पूरे राज्य में दो सौ से अधिक अधिकारियों के भी उपर कार्रवाई की जा चुकी है. एक हजार से अधिक दुकानें रद्द की गयी है. कई गोदाम मैनेजर शिथिलता बरतने के आरोप में जेल में अभी भी बंद है. सरकार का उदेश्य है कि सीधे किसानों से धान समर्थन मूल्य पर खरीदें और उसे मीलरों तक पहुंचायें. लेकिन, पिछले वर्ष पदाधिकारियों ने इसमें लापरवाही बरतने का काम किया, यही कारण है कि 22 सौ करोड़ रुपये अभी भी मीलरों के उपर बकाया है. रही मीलरों को वाहन किराया भुगतान करने की बात तो अभी तक मीलरों द्वारा बील नहीं दिया गया है. मीलर बील दें, जांच कर उन्हें पैसा सही समय पर दिया जायेगा. इसी को देखते हुए इस बार नियम बनाया गया कि जो मीलर पहले चावल देंगे, उन्हें ही धान दिया जायेगा. इसके अलावे मंत्री ने इस बार धान अधिप्राप्ति के लिए लागू की गयी नयी व्यवस्था की भी जानकारी दी. इस मौके पर कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें