दाउदनगर (अनुमंडल)सड़क दुर्घटना में सिंचाई विभाग के कर्मचारी (45) शिवपूजन सिंह की मौत से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है. उनके असमय मौत से घर का सहारा छिन गया है. उनके मौत की खबर सुन कर उनके पैतृक गांव अरवल जिले के हरदिया से परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण दाउदनगर के सिंचाई विभाग कार्यालय स्थित क्वार्टर पहुंचे. पत्नी लालती देवी व बूढ़ी मां के विलाप से हर किसी की आंखें नम हो जा रही थी. सभी लोग पीडि़त परिवार को सिर्फ सांत्वना दे रहे थे. उनके दो पुत्रों संतोष व राजा का रोते-रोते बुरा हाल था. उनके सहयोगियों के अनुसार वह लगभग दो दशक से सिंचाई विभाग कार्यालय में अनुसेवक के पद पर कार्यरत थे. अभी उनकी ड्यूटी अरवल जिले के अगनूर स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में थी. दाउदनगर में मिले सरकारी र्क्वाटर से ही वह कार्यालय तक आवागमन करते थे. रोज की तरह वह अपने आवास से ड्यूटी के लिए निकले, लेकिन शाम में सुरक्षित वापस नहीं लौट सके. देर शाम हुई थी घटनामालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम एनएच 98 स्थित दाउदनगर-पटना मुख्य पथ पर सिपहा गांव के पास विक्टा वाहन व बाइक की टक्कर में शिवपूजन सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. वह अपनी डिस्कवर मोटरसाइकिल नंबर बीआर 03 एम-0340 से ड्यूटी कर वापस दाउदनगर लौट रहे थे कि अचानक औरंगाबाद से पटना की ओर जा रही विक्टा वाहन नंबर बीआर 26 ई-8379 के चालक ने धक्का मार दिया. पुलिस ने विक्टा वाहन को जब्त कर लिया है.
Advertisement
असमय काल ने छिन लिया घर का सहारा (फोटो नंबर-7) परिचय -शोकाकुल परिजन (लीड)
दाउदनगर (अनुमंडल)सड़क दुर्घटना में सिंचाई विभाग के कर्मचारी (45) शिवपूजन सिंह की मौत से उनका पूरा परिवार गहरे सदमे में है. उनके असमय मौत से घर का सहारा छिन गया है. उनके मौत की खबर सुन कर उनके पैतृक गांव अरवल जिले के हरदिया से परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण दाउदनगर के सिंचाई विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement