17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागइन में इंटर विद्यालय स्थापित करने की मांग

(कै ंपस पेज के लिये)दाउदनगर(औरंगाबाद) गोह प्रखंड की देवहारा पंचायत में एक भी इंटर स्कूल नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. देवहारा पंचायत के नगाइन गांव निवासी धु्रव नारायण ओझा, गिरिश शर्मा तथा रामाधार सिंह ने बताया कि आठवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को नवमी क्लास में नामांकन कराने […]

(कै ंपस पेज के लिये)दाउदनगर(औरंगाबाद) गोह प्रखंड की देवहारा पंचायत में एक भी इंटर स्कूल नहीं है. इससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. देवहारा पंचायत के नगाइन गांव निवासी धु्रव नारायण ओझा, गिरिश शर्मा तथा रामाधार सिंह ने बताया कि आठवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थियों को नवमी क्लास में नामांकन कराने के लिए गोह या पथरौर जाना पड़ता है. देवहारा पंचायत में नगाइन, देवहारा, अलहन परासी, शेखपुरा, घेजना गांव आते हैं. जहां के विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि छात्र तो किसी प्रकार दूसरे जगह जाकर पढ़ाई कर लेते हैं. परंतु, छात्राओं को काफी परेशानी होती है, जिसके कारण अभिभावक छात्राओं को बाहर भेजने में परेशानी महसूस करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नगाइन गांव में अगर इंटर स्कूल बना दिया जाये तो विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी सुविधा हो जायेगी. नवमी से बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों भटकना नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें