30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना शिक्षक के पढ़ रहे 110 बच्चे / लीड

बुनियादी विद्यालय डिंडर की शाखा रतनपुर में कई वर्षों से शिक्षक नहीं सामाजिक कार्यकर्ता पढ़ा रहे बच्चों को गांववालों ने प्रधानाध्यापक को दिया आवेदन (फोटो नंबर-8,9) परिचय-रतनपुर में झोंपड़ी में पढ़ते बच्चे. प्रधानाध्यापक को आवेदन देते गांववाले. (कैंपस पेज के लिये)देवकुंड (औरंगाबाद). सरकारी विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलायी […]

बुनियादी विद्यालय डिंडर की शाखा रतनपुर में कई वर्षों से शिक्षक नहीं सामाजिक कार्यकर्ता पढ़ा रहे बच्चों को गांववालों ने प्रधानाध्यापक को दिया आवेदन (फोटो नंबर-8,9) परिचय-रतनपुर में झोंपड़ी में पढ़ते बच्चे. प्रधानाध्यापक को आवेदन देते गांववाले. (कैंपस पेज के लिये)देवकुंड (औरंगाबाद). सरकारी विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा तरह-तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं, ताकि बच्चों में पढ़ने की ललक बढ़े. लेकिन, दिन-प्रतिदिन सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई में कमी देखी जा रही है. हसपुरा प्रखंड में एक ऐसा विद्यालय है जहां बिना शिक्षक के 110 बच्चों का एडमिशन है. इस विद्यालय में कई वर्षों से बिना शिक्षक के बच्चे पढ़ रहे हैं. यह स्थिति बुनियादी विद्यालय डिंडर की शाखा रतनपुर की है. शिक्षा विभाग इस विद्यालय में वर्षों से शिक्षक बहाल नहीं कर सका है. गांव के ही कुछ समाजसेवी बच्चों को पढ़ाते हैं. विद्यालय की बिल्डिंग गिर गयी है, लेकिन गांववालों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए झोंपड़ी बना दिया है. उसी में बैठक कर बच्चे पढ़ते हैं. बुधवार को रतनपुर गांव के ग्रामीणों ने बुनियादी विद्यालय डिंडिर पहुंच कर इस विद्यालय की शाखा रतनपुर में शिक्षकों की मांग को लेकर एक आवेदन प्रधानाध्यापक को दिया. प्रधानाध्यापक श्रीराम महतो ने लोगों को आश्वासन दिया कि मैं उस विद्यालय में शिक्षक को भेजने के लिए विभाग को लिखूंगा. क्या कहते हैं पदाधिकारीइस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र रजक ने बताया कि हमें इसकी जानकारी नहीं है. मैं सीआरसी से जानकारी प्राप्त कर वहां शिक्षक भेजने का प्रयास करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें