15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-17) परिचय-बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिये जुटाये कपड़ों के साथ हॉली क्रॉस के बच्चे व शिक्षक (कैंपस पेज का लीड)

बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आये हॉली क्रॉस के विद्यार्थीआठ सौ कपड़े भेजे कश्मीरऔरंगाबाद (ग्रामीण)देश का स्वर्ग माने जाने वाला जम्मू कश्मीर में विगत दिनों आयी बाढ़ और फिर उससे मची तबाही की गूंज पूरी दुनिया में सुनी गयी. बाढ़ पीडि़तों की त्रासदी अब भी देशवासियों के जेहन में है. ऐसे में उन्हें […]

बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए आगे आये हॉली क्रॉस के विद्यार्थीआठ सौ कपड़े भेजे कश्मीरऔरंगाबाद (ग्रामीण)देश का स्वर्ग माने जाने वाला जम्मू कश्मीर में विगत दिनों आयी बाढ़ और फिर उससे मची तबाही की गूंज पूरी दुनिया में सुनी गयी. बाढ़ पीडि़तों की त्रासदी अब भी देशवासियों के जेहन में है. ऐसे में उन्हें मदद पहुंचाना सबसे बड़ा धर्म है. मंगलवार को हॉली क्रॉस एकेडमी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मानवता का परिचय देते हुए बाढ़ पीडि़तों के लिए वस्त्र इकट्ठा किये. इनमें छोटे बच्चों से लेकर बड़े व बुजुर्गों के लायक वस्त्र इकट्ठा किये गये. हॉली क्रॉस एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में वस्त्र इकट्ठा करने का काम केयर इंडिया कंपनी के कर्मचारी डॉ मनमोहन सिंह ने किया. कुल आठ सौ वस्त्र पांच बोरे में बंद कर बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजे गये. डॉ मनमोहन सिंह ने बताया कि पूरे देश में केयर इंडिया के कार्यकर्ता बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए लगे हुए है. बिहार के हर जिले से वस्त्र इकट्ठा किया जा रहा है. बिहार में गया और पटना को दो जोन में बांट कर काम प्रारंभ है. 25 नवंबर को बिहार से इकट्ठे किये गये वस्त्रों को जम्मू कश्मीर भेजा जायेगा.विद्यालय के प्राचार्य व फाउंडेशन के सचिव विनय कुमार सिंह ने इस मौके पर कहा कि बाढ़ पीडि़तों की मदद में हर व्यक्तियों को अपनी भूमिका निभानी होगी. देश के ही एक अंग में रहने वाले अपने भाइयों व बहनों के लिए हमें कुछ कर गुजरने की जरूरत है. हमें चाहिए कि हम पुन: एक बार फिर अपने देश के स्वर्ग को बसा सके. इस मौके पर शिक्षक राम प्रवेश मिश्रा, राकेश सिंह, अनंत लक्ष्मी, मंजित सिंह, कौशल्या देवी, प्रशासक जय कुमार सिंह, पंकज सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें