औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध गांव से लापता युवती गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के खैरी गांव से प्रेमी के साथ बरामद हुई है. इसे नगर थाना के दारोगा प्रभात कुमार ने शनिवार की शाम बरामद किया है.
पुलिस द्वारा बरामद प्रेमी जोड़ी को पहले नगर थाना में लाया गया. इसमें पूछताछ के उपरांत खुलासा हुआ कि रामाबांध से लापता राजेश सिंह की पुत्री प्रीति (काल्पनिक नाम) पास के ही गांव बाला करमा के चितरंजन सिंह के पुत्र पंकज कुमार के साथ फरार हो गयी थी.
पंकज कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह इस युवती को लेकर भागा नहीं है बल्कि दोनों के बीच पिछले काफी दिनों से प्रेम था, और हम दोनों अपनी इच्छा से घर से निकले और ताराचंडी मंदिर में शादी किया. शादी करने के उपरांत मैं अपने पिता के ननिहाल खैरी गांव चला गया और वहीं रह रहे थे. इधर पुलिस दोनों से पूछताछ करने के उपरांत युवती को अल्पवास गृह भेज दिया है.
पंकज कुमार को नगर थाने में ही रखा गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती को लापता होने की सनहा पिता द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी थी. लड़की की बरामदगी के लिए टीम गठित की गयी थी. इसे बरामद कर लिया गया है. लड़की के पिता को बुलाया गया है अगर उनके प्राथमिकी दर्ज करायी जाती है तो पंकज कुमार सिंह को जेल भेजा जायेगा.