24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ मास्टरमाइंड सहित दो लोग गिरफ्तार

औरंगाबाद सदर : बंदूक व चाकू का भय दिखा कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. जम्होर थाने की पुलिस ने आमस थाना पुलिस की सहायता से हथियार के साथ गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों […]

औरंगाबाद सदर : बंदूक व चाकू का भय दिखा कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. जम्होर थाने की पुलिस ने आमस थाना पुलिस की सहायता से हथियार के साथ गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में गैंग का मुख्य सरगना गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला आदित्य कुमार व गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के गवालपुर का कौशल कुमार सिंह शामिल हैं.
इन सभी का बड़ा गैंग है जो आये दिन एनएच 139 पर औरंगाबाद से लेकर दाउदनगर के बीच में लूटपाट व छिनतई की घटना को अंजाम देता था. अब तक इस गैंग ने दर्जनों घटनाओं को अंजाम देते हुए बाइक, मोबाइल फोन, ज्वेलरी व रुपये की छिनतई की है. जम्होर, ओबरा व दाउदनगर थानों में इनके विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं. कई दिनों से लगातार घटना को अंजाम दे रहे थे. वैज्ञानिक अनुसंधान से जांच कर लोकेशन ट्रेस किया गया.
इसके बाद जम्होर थाने के थानाध्यक्ष शमीम अहमद, प्रफुल्ल कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार को लेकर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में आमस से गैंग के दो सदस्यों को कट्टा, चाकू, पल्सर बाइक व छीने गये छह मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किये गये. उन्होंने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है. बाकी के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डीएम के स्टेनो का लूटा था मोबाइल
गैंग के बदमाशों का मनोबल इस तरह सर चढ़ कर बोल रहा था कि वो आने-जाने वाले किसी भी राहगीर को अपना निशाना बनाने से चूक नहीं रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि उन बदमाशों ने डीएम के स्टेनो पुष्कर सिंह व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रंजीत कुमार का भी मोबाइल लूटा था. गिरफ्तारी के बाद दोनों लोगों से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
एनएच 139 पर कई घटना को दिया अंजाम
इस लूटपाट गैंग ने एनएच 139 पर औरंगाबाद से लेकर दाउदनगर के बीच में दर्जनों घटना का अंजाम दिया है. बीते दो नवंबर की रात जम्होर थाना क्षेत्र के मोरडिहरी गांव के पास से गैंग के तीन अपराधियों ने मोबाइल व आठ हजार रुपये छिन लिये थे. इस संदर्भ में जम्होर थाना में कांड संख्या 117/19 दर्ज किया गया था. बीते 17 नवंबर को जम्होर थाना क्षेत्र के त्रिपाली मोड़ के आगे से अपराधियों ने श्रीसीमेंट के गार्ड प्रभात कुमार का बाइक छीनने का प्रयास किया था.
जब प्रकाश ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में कांड संख्या 121/19 के तहत केस दर्ज किया. इसके अलावा ओबरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर, अरंडा, सदीपुर के अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरी मोड़ व दाउदनगर के पेट्रोल पंप के पास छिनतई की घटना को अंजाम दिया है.
गैंग में दर्जनों सदस्य
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि इस लूटपाट गैंग में दर्जनों बदमाश शामिल है. इनमें से दो कि गिरफ्तारी हुई है.गिरोह के बाकी सदस्यों को चिह्नित कर लिया गया है. उनकी भी गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें