डेहरी सदर : बिजली का मीटर लगाने में कनेक्शन लेने के बावजूद आना-कानी करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा. यह बातें शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार रंजन ने मथुरी पुल स्थित विधुत डिवीजन कार्यालय में डिवीजन क्षेत्र में मीटर लगाने का काम कर रही एजेंसी व रीडिंग के काम में लगे फ्रेंचाइजी व अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने एजेंसी व फ्रेंचाइजी पर से शो काज किया गया है. एक सप्ताह के अंदर में काम में सुधार नहीं लाने एजेंसी व फ्रेंचाइजी का एकरनामा भी रद्द किया जायेगा. बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में रीडिंग लेने व मीटर लगाने में आ रही परेशानी को भी फ्रेंचाइजी व मीटर लगाने वाली एजेंसी ने बातों को रखा.