ओडीएफ हुई पंचायत पर जनप्रतिनिधियों ने उठाये सवाल
Advertisement
शौचालय निर्माण के लाभुकों को राशि नहीं मिलने से रोष
ओडीएफ हुई पंचायत पर जनप्रतिनिधियों ने उठाये सवाल गली-नाली सहित अन्य समस्याओं को भी उठाया बारुण : ओडीएफ के मामले को लेकर सोमवार को आयोजित बीडीसी सदस्यों की बैठक में खूब हंगामा हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख धनिकलाल मंडल ने की. इस दौरान बीडीसी सदस्यों व मुखिया ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान वृद्धापेंशन, विधवा […]
गली-नाली सहित अन्य समस्याओं को भी उठाया
बारुण : ओडीएफ के मामले को लेकर सोमवार को आयोजित बीडीसी सदस्यों की बैठक में खूब हंगामा हुआ. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख धनिकलाल मंडल ने की. इस दौरान बीडीसी सदस्यों व मुखिया ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन एक वर्ष से कई लोगों को नहीं मिलने का मामला उठाया गया. इसमें पंचायत सचिव की लापरवाही का भी आरोप लगाया गया. भोपतपुर पंचायत के बीडीसी बलजीत सिंह ने पोल से जर्जर तार बदलने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई बार इस मामले को उठाया गया है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है.
एएनएम ने कहा कि दो वर्षों से गली-नली की सफाई के लिए कोई भी राशि नहीं खर्च की गयी है. वहीं, उक्त समिति ने स्थानीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बारुण प्रखंड में ओडीएफ हुई पंचायत में एक वर्ष से अधिक होने के बावजूद लाभार्थियों के खाते में प्रोत्साहन राशि नहीं दी गयी है. साथ ही पंचायत के सभी घरों में शौचालय बना भी नहीं है फिर भी उन्हें ओडीएफ घोषित किया जा रहा है. ऐसे में कैसे पंचायत स्वच्छ व खुले में शौच से मुक्त हो पायेगी. वहीं, गठौली के बीडीसी रंजीत सिंह ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में काफी योजना के पैसों का गबन किया जा रहा है. मनरेगा से किये जा रहे कार्यस्थल पर योजना से संबंधित कोई भी सूचनापट्ट नहीं लगायी गयी, जिससे साफ प्रतीत होता है कि योजना के राशि में गबन करने का संवेदको व अन्य की मंशा जाहिर होती है. वहीं, समिति के बलजीत सिंह ने कहा कि बीडीसी बैठक में बाहरी व्यक्ति शामिल होकर हंगामा करते हैं, जो कि नियम के विरुद्ध है. इस मौके पर उपप्रमुख प्रभावती देवी, बीडीओ धनंजय कुमार,पीओ सुजॉय सिन्हा, बीएओ अखिलेश सिंह,थानाध्यक्ष नरोत्तम चन्द्र,बीइओ सुरेंद्र प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधि रामजीवन पासवान,दुधार मुखिया कृष्णा दुबे, धमनी मुखिया उपेंद्र सिंह के साथ के साथ अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement