15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खैरा मनोरथ गांव में दहेज के लिए छह माह की गर्भवती को मार डाला

साक्ष्य छुपाने की नीयत से आनन-फानन में शव को आधी रात में ही जला दिया महिला का पति गिरफ्तार, अन्य आरोपित फरार औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव में सोमवार की रात महज एक बाइक के लिए ससुरालवालों ने अपनी गर्भवती बहू को जला कर मार डाला और साक्ष्य छुपाने […]

साक्ष्य छुपाने की नीयत से आनन-फानन में शव को आधी रात में ही जला दिया

महिला का पति गिरफ्तार, अन्य आरोपित फरार
औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव में सोमवार की रात महज एक बाइक के लिए ससुरालवालों ने अपनी गर्भवती बहू को जला कर मार डाला और साक्ष्य छुपाने की नीयत से आनन-फानन में शव को आधी रात में ही जला दिया. देव थाना क्षेत्र के पिपरडीह गांव के रामानुज सिंह के बेटे व मृतका के भाई विकास कुमार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में विकास ने बताया है कि वर्ष 2014 में उसकी बहन प्रियंका कुमारी की शादी कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मनोरथ गांव निवासी जयप्रकाश सिंह के बेटे गुड्डू सिंह के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जा रहा था.
दहेज में बाइक की मांग बराबर की जा रही थी. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा फोन से घटना की सूचना मिली. खबर मिलते ही खैरा मनोरथ गांव पहुंचा तो वहां अपनी बहन को नहीं पाया. पता चला कि उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है. मृतका छह माह की गर्भवती थी.बावजूद इसके दहेज लोभियों को दया नहीं आयी और सबों ने मिल कर उसे जला दिया. पता चला कि मृतका के दो बच्चे भी थे, जिनमें तीन वर्षीय पुत्र मयंक व दो वर्षीय पुत्री माही शामिल है.
मृतका के दोनों बच्चों का फिलहाल गांव के ही अन्य परिजन देखभाल कर रहे हैं. हालांकि, एक चर्चा है आत्महत्या की. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के दादा सत्येंद्र सिंह, फूफा सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, फुआ बेबी देवी, संगीता देवी सहित कई अन्य परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के दादा ससुर रामजन्म सिंह, ससुर जयप्रकाश सिंह, पति गुड्डू सिंह, देवर उत्तम सिंह सहित दादी सास, सास एवं गोतनी को नामजद आरोपित बनाया गया है. मृतका के पति गुड्डू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है. फिलहाल सभी आरोपित घर से फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें