औरंगाबाद कार्यालय : शहर के जेके मोटल के समीप हाईवे पर ट्रक के सामने कूद कर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे की है. ताज्जुब की बात तो यह है कि घटना के 20 घंटे बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. नगर थाने की पुलिस मृतका की पहचान में जुटी है. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, युवती शहर की ही रहनेवाली थी. संभावना जतायी जा रही है कि घरेलू विवाद के कारण उसने ट्रक के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली.
पुलिस का भी यही मानना है, लेकिन न तो कोई पहचान कर पा रहा है और न शव की दावेदारी ही कर रहा है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा गया है. शहरी इलाके के साथ ग्रामीण इलाकों में चौकीदार व अन्य लोगों के माध्यम से पहचान कराने की कोशिश की जा रही है. मामला आत्महत्या, हत्या या फिर दुर्घटना इसकी पड़ताल की जा रही है. मृतका की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बतायी जाती है.