31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आत्मा भाई के समान, इसे उदार बनाने की हो कोशिश

चरित्र से चित्र’ की ओर रहा चर्चा का मुद्दा अतिथियों ने रखी अपनी बात दाउदननगर : दाउदनगर के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में ब्रह्म ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चरित्र से चित्र की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के आयोजकों में संगीता बहन व मनोरमा देवी शामिल रहे, जिन्होंने कहा कि […]

चरित्र से चित्र’ की ओर रहा चर्चा का मुद्दा
अतिथियों ने रखी अपनी बात
दाउदननगर : दाउदनगर के प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में ब्रह्म ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चरित्र से चित्र की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन के आयोजकों में संगीता बहन व मनोरमा देवी शामिल रहे, जिन्होंने कहा कि परमात्मा का अवतरण हो चुका है और सृष्टि के नवनिर्माण के लिए सभी आत्मीय मनुष्य जन को एक नये समय के आगमन पर आगे आना होगा.
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी ने नारियों को सशक्त करने पर बल दिया और कहा कि सच में आत्मा भाई के समान है. आत्मा को उदार बनाना चाहिए. जीव जंतु पर दयावान होना चाहिए. ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय से मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाया जाता है.
जिस विद्या और ज्ञान में संस्कार और धर्म युक्त हो जाता है वह देश नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा धन है .उन्होंने कहा कि नारी सशक्तीकरण के लिए सरकार और समाज दोनों तत्परता से लगे हुए है. जिस घर और समाज में नारी का सम्मान नही है, वह घर और समाज नर्क के समान है.श्री तिवारी ने चिंता जाहिर करते हुए लड़कियों की जनसंख्या घटने से समाज में कुरीतियां,भ्रष्टाचार फैल रहे है. जिले में सरकारी आंकड़े के अनुसार 1000 लड़का पर 917 लड़कियों का जन्म होता है जो समाज मे चिंता का विषय है .बेटा ओर बेटी में कोई फर्क न समझें.
दोनो की समान तरीके से लालन पालन करने के बाद उच्च शिक्षा एक तरह की होनी चाहिए. भाजपा के दाउदनगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि ब्रह्म कुमारी विद्यालय से समाज मे फैले कुरीतियों समाप्त होगी. इस तरह का कार्यक्रम सभी समाज के बीच होनी चाहिए.इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रामराज कुमार,पिंटू कुमार आर्या, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू, दाउदनगर कॉलेज के अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार कांस्यकार, लाला बाबू, अभिलाष कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें