बारुण : बारुण-नवीनगर पथ के समीप स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गांधीवादी लोगों ने माला पहनाकर चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी यात्रा के रथ को आगे बढ़ाया. इस शताब्दी वर्ष को केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्वयंसेवी संगठन, संस्थान ,विश्वविद्यालय, लेखक, साहित्यकार, बुद्धिजीवी,
राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जागरूक नागरिक मनाने में लगे हुए हैं. इस कार्यक्रम के जिला प्रभारी सह खादी ग्रामोद्योग समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देश के प्रबुद्ध गांधीवादी विचारकों ने विगत 23 मार्च से चंपारण के भितिहरवा आश्रम से अपनी यात्रा प्रारंभ की है,जो नौ अप्रैल को पटना में जाकर समाप्त होगी. इस यात्रा में मुख्य रूप से राष्ट्र सेवा दल के मंत्री शाहिद कमाल, बिहार स्टेट गांधी स्मारक निधि के मंत्री विनोद रंजन, सेवक फाउंडेशन महाराष्ट्र से तनवीर आलम, अनवर हुसैन, युवा संवाद अभियान के अशोक भारत, राष्ट्र सेवा दल की कुमारी दीपप्रिया, मुजफ्फरपुर से अरुण चौधरी, श्रीनाथ प्रसाद शताब्दी यात्रा को लेकर बारुण पहुंचे.