जनता दरबार में एसपी ने सुनीं समस्याएं, कार्रवाई का दिया भरोसा
Advertisement
थाने में नहीं हुई कार्रवाई, तब एसपी ने दिया आदेश
जनता दरबार में एसपी ने सुनीं समस्याएं, कार्रवाई का दिया भरोसा औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनीं. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया. जनता दरबार में ग्रामीण कार्य विभाग से पहुंचे ठेकेदार सतीश कुमार सिंह ने कहा कि मैं रोहतास जिले के […]
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनीं. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन भी किया. जनता दरबार में ग्रामीण कार्य विभाग से पहुंचे ठेकेदार सतीश कुमार सिंह ने कहा कि मैं रोहतास जिले के डिहरी शहर का रहने वाला हूं. इस जिले के कुटुंबा व रफीगंज प्रखंड में सड़क निर्माण का कार्य करा रहा हूं. इलाका नक्सल प्रभावित है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाये, ताकि समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो सके.
पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. टंडवा बाजार से पहुंचे अब्दुल अजीज ने शिकायत किया कि गांव के कुछ लोगों ने हमारे ऊपर जानलेवा हमला किया. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. पुलिस अधीक्षक ने टंडवा थानाध्यक्ष ने इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मदनपुर थाना क्षेत्र के काजीचक गांव से पहुंचे महेंद्र पासवान ने शिकायत किया कि कमात गांव निवासी रवींद्र सिंह के ऊपर पैसा बकाया है. मांगने पर मारपीट कर रहे हैं. ओबरा से पहुंचे संतोष राम ने शिकायत किया कि मेरी पत्नी सुमंती देवी का अपरहण कर लिया गया है.
देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव से पहुंची मुन्नी देवी ने शिकायत किया गया कि बरहेता गांव निवासी अरविंद शर्मा द्वारा मेरे साथ यौन शोषण किया. पहले भी जनता दरबार में आवेदन दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई अबतक नहीं की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने महिला थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में इसके अलावे और कोई मामला पहुंचा जिसे एसपी ने सुन कर फरियादियों को कार्रवाई का भरोसा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement