औरंगाबाद कार्यालय : गांव-गांव में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, पर कलेक्ट्रेट के समीप ही इसकी धज्जियां उड़ रही हैं. कचहरी परिसर में फ्रैंकिंग मशीन के सामने गंदगी का अंबार लगा है. लोग शौचालय के बाहर लघुशंका करते हैं, जिससे काफी दुर्गंध आती है. फ्रेकिंग मशीन पर लगे कर्मी मजबूरी में ड्यूटी कर रहे हैं. ऑफिस के आस-पास हजारों लोग लघुशंका करते हैं. आलम यह है कि यदि मशीन पर टिकट छपवाना हो और पांच मिनट खड़ा रहना पड़े, तो दुर्गंध से हालत खराब होने लगता है. नाक पर हाथ रख कर ही लोग यहां से निकलते हैं.
Advertisement
फ्रैंकिंग मशीन के सामने लगा गंदगी का अंबार
औरंगाबाद कार्यालय : गांव-गांव में स्वच्छता मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, पर कलेक्ट्रेट के समीप ही इसकी धज्जियां उड़ रही हैं. कचहरी परिसर में फ्रैंकिंग मशीन के सामने गंदगी का अंबार लगा है. लोग शौचालय के बाहर लघुशंका करते हैं, जिससे काफी दुर्गंध आती है. फ्रेकिंग मशीन पर लगे कर्मी मजबूरी में ड्यूटी कर […]
ऐसे में कर्मियों की मजबूरी समझा जा सकता है. बस नौकरी और पेट की बात की मजबूरी ही है जो ये सुबह 10 से शाम पांच बजे तक यहीं बैठते हैं. हालांकि, बगल में शौचालय निर्माण कराया गया है, लेकिन नियमित सफाई नहीं होने से उससे भी दुर्गंध आती है. ऑफिस के समीप गंदगी का अंबार भी कम नहीं है. कर्मी से पूछने पर बताया कि बाहर लघुशंका करनेवालों को मना करते हैं, पर कोई हमारी बात नहीं सुनता है. उल्टे लोग हम लोगो से उलझ जाते हैं.
इसके लिए वरीय अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराये हैं. गत दिनों यहां पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. उससे काफी हद तक सुधार था. लोग शौचालय में ही जाते थे. इन दिनों पुलिस की तैनाती भी हटा ली गयी. हालत जस का तस हो गया. लोग आते हैं और शौचालय के बाहर ही मल मूत्र त्याग कर चले जाते हैं. आये दिन कर्मियों को ऐसे लोगों से बहस होती रहती है. कई बार तो ये दूसरे ऑफिस के कर्मी से ही इस बात को लेकर उलझते नजर आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement