औरंगाबाद(ग्रामीण) : हरिहरगंज थाना (पलामू, झारखंड) क्षेत्र के चप्परवार गांव के समीप मनिहारी व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक औरंगाबाद जिले के देव का रहनेवाला था. घटना मंगलवार की शाम में घटी है. मृतक का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत हरिहरगंज पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दी. बुधवार को देव में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गुप्ता अपने ससुर के साथ अपनी साली के लिए लड़का देखने रोहतास के बंजारी गया था. शाम के वक्त एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों डुमरिया थाना क्षेत्र के कविसा गांव लौट रहे थे. यहां अनिल का ससुराल है. एनएच 139 पर चप्परवार गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने इन पर हमला बोल दिया. इस हमले में अनिल की मौत घटनास्थल पर हो गयी. हरिहरगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.