Advertisement
आमदनी दोगुनी करने को दिये टिप्स
दाउदनगर : प्रखंड के सिंदुआर पंचायत के मखरा गांव के पंचायत भवन पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुनी करने के बारे में जानकारी देना था. किसानों को प्रशिक्षण देते हुए कृषि समन्वयक डॉ संजय कुमार ने कहा कि किसान […]
दाउदनगर : प्रखंड के सिंदुआर पंचायत के मखरा गांव के पंचायत भवन पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसानों की आमदनी को 2022 तक दोगुनी करने के बारे में जानकारी देना था.
किसानों को प्रशिक्षण देते हुए कृषि समन्वयक डॉ संजय कुमार ने कहा कि किसान केवल धान और गेहूं की खेती पर ही आश्रित नहीं रहें, बल्कि कृषि के साथ-साथ किसान मत्स्य पालन, सब्जी उत्पादन, मधुमखी पालन, दुग्ध उत्पादन आदि को भी अपनाएं, ताकि किसानों को प्रतिदिन नगद राशि के रूप में 500 से 1000 रुपये प्राप्त हो सके.
साथ ही कृषि में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने पर बल दिया गया, ताकि लागत कम और आमदनी ज्यादा हो सके. इसके लिए किसानों को कृषि विभाग से अनुदानित दर पर धान रोपने की मशीन और धान काटने की मशीन, गेहूं बुआई के लिए जीरो टिलेज मशीन तथा अन्य कृषि यंत्र खरीदने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर भाजपा दाउदनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसानों की आमदनी दोगना किया जाये. आज किसी भी मौसम में खाद की समस्या नहीं है और किसानों को समय पर सरकार द्वारा खाद बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
किसानों को फसल बीमा का भी लाभ मिल रहा है. देश की खुशहाली के लिए किसान को खुशहाल होना जरूरी है. किसान जैविक खेती करें और खुद जैविक खाद का निर्माण करें.इसके लिए सरकार हर किसानों को सहायता दे रही है और किसान फूल की खेती करें.
बागवानी की खेती कर भी अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर पंचायत के सरपंच नवल किशोर सिंह, वार्ड सदस्य धीरज कुमार, विकास कुमार, ओमप्रकाश पासवान, रणविजय यादव, नरेश यादव, गनौरी यादव, विजय महतो,गोरख सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement