रफीगंज : रफीगंज थाना क्षेत्र के सिहदा गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई, जिसमें सुरेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गए .जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया.चिकित्सकों की टीम ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज हेतू मगध मेडिकल गया के लिए रेफर कर दिया .इस मामले में घायल के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने गांव के ही कैलाश यादव, संजय यादव ,विजय यादव, धनंजय यादव ,चंदन कुमार ,सत्येंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव,विकास यादव एवं 10-15 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि शुक्रवार के अहले सुबह खेत में धान का बोझा बांधने गये थे कि राइफल, लाठी,तलवार से लैस पूर्व से ही आरोपित घात लगाकर बैठे थे. जो हमला कर दिये तथा बुरी तरह पिटाई किया. खेत से जब घर की ओर भागे तो वहां भी 10 -15 की संख्या में लोग हथियार के साथ घर को घेरे हुए थे.