औरंगाबाद (नगर) : खैरा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन बिजली घर के भेल कंपनी से दो टन कीमती लोहा की चोरी कर ले जा रहे दो चोर को पुलिस ने पकड़ लिया. खैरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चोरी के लोहा के साथ खदहा गांव के मनोज पटेल व जम्होर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी दौलत कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
साथ ही जिस पिकअप वैन बीआर 02एम -8422 से लोहा को ले जा रहे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. घटना यह है कि रविवार की रात्रि उक्त दोनों व्यक्ति निर्माणाधीन बिजली घर के भेल कंपनी से दो टन लोहा की चोरी कर पिकअप वैन से ले जा रहे थे, जिसे सुरक्षा में तैनात गार्ड राम सुभग यादव ने देख लिया और इसकी सूचना खैरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को चोरी के लोहा के साथ पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.