औरंगाबाद शहर : दुर्गापूजा के मौके पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रिलीज गाने शहर में धूम मचा रहे है़ं मां दुर्गा स्तुति से लेकर गणेश वंदना सहित कई धार्मिक गानों ने भक्तिमय माहौल कायम कर दिया है़ शहर की विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थानीय कलाकार मोनू अलबेला, धर्मेंद्र धाकड़, निरंजन विद्यार्थी व अखिलेश सिंह द्वारा गाये गये गाने बजाये जा रहे है़ं मोनू अलबेला द्वारा रिलीज एलबम ”घुमा दी जिला औरंगाबाद’ दर्शकों को काफी लुभा रही है़
इस एलबम के फेमस गाने ‘हमके घुमा दी जिला औरंगाबाद हो’ , ‘कइसे के जाइबु रमेश चौक, अउरी बाइपास रोड जाम बाटे’ गाने पूरे शहर में धूम मचा रहे है़ं प्रत्येक वर्ष दुर्गापूजा के मौके पर शहर में लग रहे जाम को देखते हुए इस गाने का रूप दिया गया है़ हकीकत भी यह है कि नवरात्र के दौरान सप्तमी से ही शहर में भीड-भाड बढ जाती है, टैफिक व्यवस्था में परेशानी होती है़ शहर के धर्मशाला चौक से रमेश चौक के अलावे बाइपास रोड, महावीर मंदिर रोड जाम की समस्या से जूझती रहती है़ वहीं धर्मेंद्र धाकड़ व निरंजन विद्यार्थी के भी कई गाने लोगों को पसंद आ रही है़