28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएस बहू ने फतह किया माउंट मनास्लु

यूपी पुलिस में डीआइजी टेलीकॉम के पद पर हैं अपर्णा भारद्वाज ओबरा के रहनेवाले व इलाहाबाद के डीएम संजय से हुई है शादी औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद की आइपीएस बहू अपर्णा भारद्वाज दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों में आठवें नंबर पर शुमार माउंट मनास्लु के सर्वोच्च शिखर को फतह करनेवाली पहली भारतीय महिला बन गयी […]

यूपी पुलिस में डीआइजी टेलीकॉम के पद पर हैं अपर्णा भारद्वाज
ओबरा के रहनेवाले व इलाहाबाद के डीएम संजय से हुई है शादी
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद की आइपीएस बहू अपर्णा भारद्वाज दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों में आठवें नंबर पर शुमार माउंट मनास्लु के सर्वोच्च शिखर को फतह करनेवाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं. अपर्णा ने सोमवार यानी कि 25 सितंबर को माउंट मनास्लु के सर्वोच्च शिखर पर भारत की शान का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराया. माउंट मनास्लु फतह करने के बाद अपर्णा आधार शिविर लौट रही हैं. वापसी में अभी चार दिन का वक्त और लगेगा.
इसके पहले भी अपर्णा माउंट एवरेस्ट व एलब्रस समेत दुनिया के कई ऊंचे पर्वतों के शिखर को फतह कर चुकी हैं. अपर्णा वर्तमान में उत्तरप्रदेश पुलिस मुख्यालय में डीआइजी (टेलीकाॅम) के पद पर पदस्थापित हैं और वह उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार की पत्नी हैं, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड के डिहुरी गांव के निवासी हैं. अपर्णा की इस सफलता से उसके परिवार में दशहरा की खुशियां दोगुनी हो गयी हैं.
अपर्णा के पति संजय कुमार ने उसकी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उसकी सफलता का श्रेय अपर्णा के लगन और कठिन परिश्रम को दिया है. अपर्णा की जेठानी शर्मिला देवी व जेठ कपिल शर्मा, नीलमणि कुमार, धर्मेंद्र शर्मा ने भी सफलता पर उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें