Advertisement
पेंटिंग में दिखाये दहेज व बाल विवाह के दुष्परिणाम
औरंगाबाद शहर. समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गयी. प्रथम समूह सीनियर वर्ग कक्षा नौ से 12 व दूसरे समूह जूनियर वर्ग कक्षा छह से आठ तक छात्र-छात्राओं ने […]
औरंगाबाद शहर. समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिलास्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गयी. प्रथम समूह सीनियर वर्ग कक्षा नौ से 12 व दूसरे समूह जूनियर वर्ग कक्षा छह से आठ तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय ”बाल विवाह व दहेज उन्मूलन” रखा गया था.
कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसी वर्ष दो अक्तूबर को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में सफल तीन प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सीमा कुमारी, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कालिका सिंह, रामायण प्रसाद सिंह, मो इकबाल अख्तर, अमित कुमार, संजय बैठा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement