Advertisement
औरंगाबाद डीएम के पक्ष में उतरे राजनीतिक कार्यकर्ता व आमलोग
औरंगाबाद : विगत शुक्रवार को जम्होर में स्वच्छता महाभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कथित तौर पर जिलाधिकारी (डीएम) की जुबान फिसलने के मामले को लेकर रविवार को वायरल हुए एक वीडियो का असर सोमवार को भी दिखा. बड़ी संख्या में जिलाधिकारी के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे. […]
औरंगाबाद : विगत शुक्रवार को जम्होर में स्वच्छता महाभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कथित तौर पर जिलाधिकारी (डीएम) की जुबान फिसलने के मामले को लेकर रविवार को वायरल हुए एक वीडियो का असर सोमवार को भी दिखा.
बड़ी संख्या में जिलाधिकारी के समर्थन में लोग सड़कों पर उतरे. डीएम कंवल तनुज के समर्थन में लिखी टिप्पणियों वाली तख्तियां हाथ में लेकर मार्च करते हुए ये लोग रमेश चौक पहुंचे. इनका आरोप था कि जान बुझ कर डीएम के बयान को तोड़ मरोड़ कर उनकी छवि खराब करने के लिए कुछ लोग कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग वायरल हुए वीडियो की फोरेंसिक जांच की भी मांग कर रहे थे, तो कुछ सीबीआइ जांच की. उल्लेखनीय है कि विगत रविवार को वायरल हुए वीडियो में कथित तौर पर डीएम को जम्होर की एक सभा में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी को बेचने का सुझाव देते हुए सुना गया था. हालांकि डीएम ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके बयान को जान बुझ कर तोड़ा-मरोड़ा गया है.
उन पर जो कुछ कहने का आरोप लगाया जा रहा है, वह सही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी पूरी स्पीच सुनने के बाद स्वत: स्पष्ट हो जायेगा कि उनके खिलाफ जो कुछ कहे होने का आरोप लग रहा है, वह गलत है. उन्होंने सोमवार की शाम को एक बार फिर अपनी बातें दुहराते हुए कहा कि शुक्रवार की सभा में उन्होंने किसी के लिए कोई गलत टिप्पणी नहीं की थी. इस बीच सोमवार को जिलाधिकारी के ऊपरोक्त कथित विवादास्पद बयान को लेकर कांग्रेस, राजद व भाजपा जैसे राजनीतिक दल तथा एबीवीपी व कुछ अन्य छात्र संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी श्री तनुज के समर्थन में सड़क पर उतर गये. इनलोगों ने डीएम के समर्थन में आक्रोश मार्च निकाला.
शहर के रमेश चौक पर डीएम के समर्थन में इनलोगों ने नारेबाजी भी की. इनका कहना था कि बदनाम करने के लिए मीडिया का एक वर्ग डीएम के बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखा रहा है. यह भी टीआरपी के चक्कर में छिछली बातें हो रही हैं. इनका दावा है कि औरंगाबाद डीएम तेज-तर्रार होने के साथ ही युवाओं के लिए बड़े प्रेरणास्रोत हैं और गरीबों के हितैषी भी. डीएम के समर्थन में हुए मार्च व नारेबाजी में कई महिलाएं भी शामिल हुईं.
राजद जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव ने जिलाधिकारी श्री तनुज को अपनी ड्यूटी के प्रति बेहद सजग व ईमानदार अफसर बताया. राजद नेताओं ने डीएम को स्वच्छ छवि का इंसान बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने जान बुझ कर सही परिप्रेक्ष्य में आयी एक टिप्पणी को बतंगड़ में बदलने की कोशिश की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement