करपी थाना पहुंचकर सुनायी आपबीती
Advertisement
अपहरणकर्ताओं से बच थाने पहंुची युवती
करपी थाना पहुंचकर सुनायी आपबीती करपी(अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के जोन्हा गांव से कुछ दिन पूर्व अपहृत रिंकू कुमारी करपी थाना पहुंच पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि वह करपी बाजार से सामान लेकर अपने घर वापस लौट रही थी. रास्ते में दो मोटरसाइकिल […]
करपी(अरवल) : स्थानीय थाना क्षेत्र के जोन्हा गांव से कुछ दिन पूर्व अपहृत रिंकू कुमारी करपी थाना पहुंच पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती ने बताया कि वह करपी बाजार से सामान लेकर अपने घर वापस लौट रही थी. रास्ते में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उसे पाठकबिगहा बगीचा के निकट से उठा लिया और निकट स्थित गांछ के पास ले जाकर उसके चेहरे पर कुछ तरल पदार्थ छिड़का, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी. जब उसे होश आया तो अपने को झारखंड के बड़हरवा स्टेशन के निकट पायी. वहां उसे पाकुड़ रेलवे स्टेशन से पूरब दिशा में स्थित किसी गांव में रखा गया था.
वहीं से मौका देखकर युवती अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकली और करपी थाना पहुंची. वहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई. इस मामले में लड़की के पिता के बयान पर करपी थाना में प्राथमिकी गांव के ही कुणाल कुमार उर्फ दीपू समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि लड़की का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि अपहरण में शामिल सभी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement